अक्षय कुमार ने भारती सिंह की एक खास बात से प्रभावित होकर उनकी दिल खोलकर तारीफ की है।

अक्षय कुमार ने भारती सिंह की एक खास बात से प्रभावित होकर उनकी दिल खोलकर तारीफ की है।

मुंबई,कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा शो 'लाफ्टर शेफ्स' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। शो के दौरान होने वाले हंसी-मजाक और मस्ती ने दर्शकों को काफी आकर्षित किया है। शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर,अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, कश्मीरा शाह, कृष्णा अभिषेक, निया शर्मा और सुदेश लहरी जैसे कई सितारे नजर आए हैं। शो को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं। हाल में ही फिल्म 'खेल खेल में' की टीम भी इस शो में पहुंची थी। 

कुकिंग और कॉमेडी का यह अनूठा मिश्रण वाला शो तेजी से दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाता जा रहा है। ये शो इस साल का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला नॉन-फिक्शन शो बनकर उभरा है। बीते कुछ समय में इस शो को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और 'स्त्री 2' अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सहित कई मशहूर हस्तियों से तारीफें मिली हैं। इसके नवीनतम एपिसोड में अक्षय कुमार ने भी भारती के साथ काफी मस्ती की है और एक खास बात के लिए उनकी तारीफ भी की है।

शो के नए एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'खेल खेल में' की स्टारकास्ट के साथ पहुंचे थे। इनमें  वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल शामिल थे। शो के दौरान सभी ने काफी मौज-मस्ती की। वहीं, अक्षय और भारती के बीच हुई एक दिलचस्प बातचीत ने सबका ध्यान आकर्षित किया। अभिनेता ने भारती को गले लगाते हुए उनके वजन घटाने को लेकर उनकी तारीफ की। 

अभिनेता ने कहा कि वह भारती के वजन घटाने से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कॉमेडियन के प्रयासों की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं तुम्हें देख कर बड़ा प्रभावित हूं। मैं बहुत प्रभावित हूं, तुममें से एक पूरी भारती ही निकल गई है। बहुत बढ़िया। आज कल कर क्या कर रही हो।" इस पर भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे नहीं पता, सब सामान्य है। बच्चे के जन्म के बाद वजन कम हुआ है। बच्चा सारी चर्बी लेकर निकल गया। उसके बाद मैं मोटी ही नहीं हो रही।" इस पर सभी जोर से हंसने लगे। 

बता दें कि मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित 'खेल खेल में' सात दोस्तों की कहानी पर आधारित है। फिल्म में सारे दोस्त रात के खाने के लिए इकट्ठा होते हैं और फिर एक दिलचस्प सच्चाई का खेल खेलने की योजना बनाते हैं। फिल्म में काफी सारी कॉमेडी है, जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार 'वेलकम टू जंगल' में भी नजर आने वाले हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म में भी काफी कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसके अलावा वह 'सिंघम अगेन' और 'जॉली एलएलबी 3' भी नजर आएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow