नई दिल्ली, 16 जून: एक बार फिर एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के चलते बड़ा हादसा टल गया। हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI315 को उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के संदेह में मध्य-आकाश से वापस हांगकांग लौटना पड़ा।

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान ने निर्धारित समय पर हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। हालांकि, कुछ ही देर बाद पायलट ने संभावित सिस्टम गड़बड़ी के संकेत महसूस किए और सावधानी के तौर पर विमान को वापस हांगकांग ले जाने का फैसला लिया। अभी तक तकनीकी खराबी की सटीक प्रकृति का आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है।

विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं। किसी भी यात्री को चोट या चिकित्सकीय समस्या की सूचना नहीं मिली है। एयर इंडिया ने फिलहाल विस्तृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन यह जानकारी दी है कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक प्रबंध किए जा रहे हैं।

विमान के हांगकांग पहुंचते ही एयर इंडिया की तकनीकी टीमों ने विमान की जांच शुरू कर दी है। एयरलाइन ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और विमान को दोबारा उड़ान की अनुमति देने से पहले पूरी तकनीकी जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल के महीनों में एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों में तकनीकी समस्याओं की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यात्रियों में चिंता बढ़ रही है और एयरलाइन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।