जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार रात आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि गगनगीर इलाके में केंद्र सरकार की योजना के तहत सुरंग निर्माण का कार्य चल रहा था और मजदूर काम में लगे थे। तभी आतंकी हमला हुआ। मरने वाले सभी गैर स्थानीय मजदूर हैं। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आईजी पुलिस कश्मीर वीके बिरदी मौके पर मौजूद हैं।

आतंकी हमला जिस क्षेत्र में हुआ है, वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के चुनाव क्षेत्र गांदरबल विधानसभा में पड़ता है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow