नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ ने बचाया, सुरक्षित बदरीनाथ लाया

नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ ने बचाया, सुरक्षित बदरीनाथ लाया

गोपेश्वर : बदरीनाथ धाम के नीलकंठ ट्रैक पर फंसे चार विदेशी पर्यटकों को एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने बचाया है। बुधवार काे सकुशल रेस्क्यू कर चाराें पयर्टकाें काे सुरक्षित बदरीनाथ पहुंचाया।

दरअसल, मंगलवार की देर रात बदरीनाथ काेतवाली से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कुछ विदेशी पर्यटक नीलकंठ ट्रैक पर फंस गए हैं। सूचना मिलते ही पोस्ट बदरीनाथ से मुख्य आरक्षी राहुल थापा के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ नीलकंठ ट्रैक पर रात के अंधेरे में सर्च अभियान चलाया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद चार विदेशी पर्यटकों को नीलकंठ ट्रैक पर ढूंढ निकाला और उन्हें सकुशल बदरीनाथ पहुंचाया। विदेशी पर्यटकाें में स्पेन निवासी जोसेफ (56) और ब्राजील निवासी पाउलो (39), रोड्रिगो (38) व डैनीलो (43) शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow