साबरमती ट्रेन में युवक ने महिला यात्री पर की पेशाब, आराेपी गिरफ्तार

साबरमती ट्रेन में युवक ने महिला यात्री पर की पेशाब, आराेपी गिरफ्तार

जालौन:साबरमती एक्सप्रेस के एसी कोच में सोमवार की देर रात उज्जैन जा रहे पुरूष यात्री ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दी। इसकाे लेकर महिला ने कोच में हंगामा कर दिया और रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन उरई स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर शर्मनाक हरकत करने वाले अयोध्या निवासी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक़, एसओ जीआरपी अवधेश कुमार ने बताया कि साबरमती के एसी कोच बी-वन में निचली बर्थ पर श्यामा देवी निवासी राजगढ़ मध्य प्रदेश सफर कर रहीं थीं। आरोप है कि ऊपर की बर्थ पर बैठा यात्री नशे में था। ट्रेन जब उन्नाव के पास से गुजर रही थी तभी ऊपर की बर्थ पर बैठे यात्री ने पेशाब कर दिया, जो उन पर गिरा। विरोध किया तो अभद्रता की और कहा कि वह आगे भी ऐसा करेगा। इस पर महिला यात्री श्यामा ने कंट्रोल रूम को मैसेज कर दिया। उरई स्टेशन पर जीआरपी ने नशे में धुत अयोध्या निवासी महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी ने बताया कि प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow