अनंत चतुर्दशी 2025: गिरगांव चौपाटी पर गणपति विसर्जन के लिए मुंबई पुलिस ने जारी की सुरक्षा गाइडलाइन्स

मुंबई, 6 सितंबर 2025 : मुंबई इस समय गणेशोत्सव के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी की भव्य तैयारियों में जुटा हुआ है। शनिवार को होने वाले इस पर्व पर लाखों श्रद्धालु शहर के विभिन्न हिस्सों से गणपति बप्पा की विदाई के लिए सड़कों पर उतरेंगे। गिरगांव चौपाटी, जो विसर्जन के प्रमुख स्थलों में से एक है, वहां सबसे ज़्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने विसर्जन को सुरक्षित, व्यवस्थित और अनुशासित रूप से संपन्न कराने के लिए एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है।
पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक पोस्ट में नागरिकों से अपील की गई है कि वे मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों और सहायता दल के निर्देशों का पालन करें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए लोग गिरगांव चौपाटी पर बनाए गए पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 100, 112 या 103 पर कॉल कर सकते हैं। पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया गया है जिसमें विसर्जन के दौरान क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी गई है।
मुंबई पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, केवल वही वाहन गिरगांव चौपाटी में प्रवेश कर सकेंगे जो गणपति प्रतिमाएं लेकर आ रहे हों। प्रवेश के बाद भारी वाहनों को दाहिनी ओर और हल्के वाहनों को बाईं दिशा में भेजा जाएगा। पार्किंग की विशेष व्यवस्था करते हुए भारी वाहनों के लिए B1, B2 और B3 सेक्शन और हल्के वाहनों के लिए A1, A2 और A3 सेक्शन निर्धारित किए गए हैं। विसर्जन के बाद आयोजकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाहन तुरंत पार्किंग क्षेत्र से हटा लें ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।
विसर्जन प्रक्रिया को सुचारु बनाने हेतु तीन अलग-अलग निकास द्वार निर्धारित किए गए हैं और ट्रॉली, ट्रक तथा टेम्पो के लिए अलग-अलग स्लॉट्स बनाए गए हैं, जिससे मूर्तियों के आगमन में व्यवस्थितता बनी रहे। छोटी प्रतिमाओं के लिए चौपाटी परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं, जिससे समुद्र पर भार कम हो और विसर्जन प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
मुंबई पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सुरक्षा के लिहाज से फटाखों, ढोल-ताशों और तेज़ आवाज़ वाले संगीत पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। तैराकी की अनुमति नहीं होगी, सिवाय विसर्जन के दौरान मूर्ति को समुद्र में ले जाने के। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे पैदल चलने के लिए केवल फुटपाथ का ही प्रयोग करें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचें।
श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे भीड़ में सतर्क रहें और अपने कीमती सामान जैसे मोबाइल, पर्स आदि की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें, क्योंकि भीड़भाड़ में जेबकतरे सक्रिय हो सकते हैं। चौपाटी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था की गई है, वहीं चिकित्सा सहायता भी मौके पर उपलब्ध रहेगी। पूरे परिसर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष में खोए हुए बच्चों, गुम हुए मोबाइल या किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
गिरगांव चौपाटी के पास आने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चर्नी रोड, ग्रांट रोड और मुंबई सेंट्रल हैं। आपात स्थिति में सैफी और रिलायंस अस्पतालों में त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मुंबई पुलिस ने एक बार फिर नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक, नियमों का पालन करते हुए गणपति बप्पा का विसर्जन करें और इस उत्सव को एक सुंदर और सुरक्षित अनुभव बनाएं।
What's Your Reaction?






