अमित शाह ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को किया नमन

अमित शाह ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद को किया नमन

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने आज परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बलिदान दिवस पर उनका पुण्य स्मरण कर नमन किया। शाह ने एक्स हैंडल पर इस योद्धा को याद करते हुए उनके बलिदान की चर्चा की।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने लिखा, ''अब्दुल हमीद जी ने 1965 के युद्ध में अपनी जान की परवाह किए बिना दुश्मनों का दृढ़ता से मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस ने दुश्मन के टैंकों के साथ-साथ उनकी पूरी रणनीति को भी धराशायी कर दिया। राष्ट्ररक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इस परमवीर सैनिक की गाथा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी।''

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow