आईआरसीटीसी की ‘अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा’ 19 जुलाई और 5 अगस्त से

आईआरसीटीसी की ‘अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा’ 19 जुलाई और 5 अगस्त से

मुंबई, 18 जून 2025 | पीआर संख्या: 2025/6/2 — भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (IRCTC) ने ‘अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण स्पेशल यात्रा’ की घोषणा की है, जो भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से सोलापुर से 19 जुलाई और मडगांव से 5 अगस्त को रवाना होगी।

पश्चिम क्षेत्र के ग्रुप जनरल मैनेजर श्री गौरव झा ने बताया कि यह यात्रा विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक, सुरक्षित और किफायती बनाई गई है। इसमें रहने की व्यवस्था, भोजन, बस से दर्शन, गाइड, बीमा और ट्रेन यात्रा शामिल हैं। पैकेज की कीमत सोलापुर से ₹22,760 और मडगांव से ₹23,880 प्रति व्यक्ति है।

भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर, एसी थर्ड और एसी सेकेंड टियर डिब्बे हैं, साथ ही ट्रेन में सीसीटीवी, इंफोटेनमेंट सिस्टम और ताजा भोजन की सुविधा उपलब्ध है।

बुकिंग के लिए वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं या 8287931886 पर संपर्क करें।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow