इटावा में वंदे भारत ट्रेन से सांड टकराने से इंजन हुआ फेल, दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग एक घंटे रहा बाधित

इटावा में वंदे भारत ट्रेन से सांड टकराने से इंजन हुआ फेल, दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग एक घंटे रहा बाधित

इटावा : अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर इटावा जनपद से गुजरते समय बीती रात सांड टकरा गया। सांड के ट्रेन के इंजन से टकराने से आनंद विहार ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गई। हालांकि इसके चलते ट्रेन का इंजन फेल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों की टीम ने घंटों को कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को दुरुस्त कराकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन गुरुवार की देर रात जब इटावा जनपद के भरथना रेलवे फाटक संख्या 20B के पास से गुजर रही थी तभी इंजन से सांड टकरा गया। टक्कर की आवाज हाेते ही चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन काे राेक दिया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से ट्रेन बाल बाल बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची रेलवे के अधिकारियों और रेलवे की तकनीकी टीम माैके पर पहुंची। टीम ने इस टक्कर से फेल इंजन काे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दुरुस्त कर दिया। इसके बाद ट्रेन काे आगे गंतव्य के लिए रवाना किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow