ईस्टर्न पेरिफेरल पर खाद्य सामग्री से भरे ट्रक में लगी आग

बागपत, 23 नवम्बर : जनपद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर खाद्य सामग्री से भरा ट्रक जलकर खाक हो गया। चलते ट्रक में अचानक आग लग गयी। चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की चार टीमाें ने आग पर काबू पाया।
मध्य प्रदेश निवासी ट्रक चालक नानक यादव परिचालक पवन के साथ लुधियाना से ट्रक में परचून का सामान लेकर मध्य प्रदेश के लिए जा रहा था। जैसे ही ट्रक खेकड़ा स्टेडियम के पास पहुंचा, ट्रक से तेज धुआं निकलने लगा और आग लग गई। समय रहते चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक समेत उस पर रखा गया लाखों रुपये का खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई। पुलिस ने जले ट्रक को किनारे खड़ा कराकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया।
सीएफओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक में आग की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक में रखा गया पूरा माल जलकर राख हाे गया है।
What's Your Reaction?






