पश्चिम रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आपदा प्रबंधन मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

MHA द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुसार पश्चिम रेलवे के सभी मण्डलों के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे के सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान आपदा प्रबंधन एवं सिविल डिफेंस वॉलंटियर की त्वरित प्रतिक्रिया परखने के उद्देश्य से रेलवे कॉलोनी , स्टेशन एवम वर्कशॉप में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन के बारे में जानकारी दी गई। सायरन बजने पर किस प्रकार अपने आप को एवम यात्रियों को सुरक्षित रखा जाए, का शानदार प्रदर्शन किया।
आगजनी जैसी आपदा की स्थिति में घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, प्राथमिक उपचार देना, बमबारी के दौरान बचाव करना, unexploded बम पाए जाने पर सुरक्षा उपाय, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से सुरक्षित निकालना एवं स्थिति को नियंत्रित कर आमजन को मोटीवेट करने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का अभ्यास किया गया। स्थानीय कर्मचारियों, निवासियों और यात्रियों को इस दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। पश्चिम रेलवे समय-समय पर ऐसे अभ्यासों का आयोजन कर आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी तैयारियों को सुदृढ़ करता रहता है। इस मॉक ड्रिल ने साबित किया कि रेलवे की सिविल डिफेंस टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, RPF स्टाफ एवम सिविल डिफेंस वालंटियर उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






