बिना OTP के साइबर ठगों ने बिहारी युवक के खाते से उड़ाए ₹7.62 लाख, बैंकिंग सुरक्षा पर उठे सवाल

बिना OTP के साइबर ठगों ने बिहारी युवक के खाते से उड़ाए ₹7.62 लाख, बैंकिंग सुरक्षा पर उठे सवाल

सीतामढ़ी (बिहार): बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से ₹7.62 लाख की भारी रकम बिना OTP या अलर्ट के निकाल ली। पीड़ित को किसी भी प्रकार का SMS या ईमेल अलर्ट नहीं मिला, जिससे यह घटना बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक मानी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी बीते दो महीनों में धीरे-धीरे अंजाम दी गई। इस दौरान अपराधियों ने बैंक खाते से बार-बार पैसे निकाले, लेकिन न तो OTP आया और न ही मोबाइल पर किसी भी प्रकार की सूचना दी गई।

CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, यह संभव है कि ठगों ने उन्नत सोशल इंजीनियरिंग तकनीकों, बैंकिंग सिस्टम की तकनीकी खामी, या फिर किसी भीतरू की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया हो। OTP और नोटिफिकेशन न आना इस ओर संकेत करता है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल को सुनियोजित तरीके से बायपास किया गया।

साइबर अपराध शाखा ने इस मामले में डिजिटल ट्रेसिंग और बैंकिंग लॉग्स की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि अपराधी किस तरीके से बैंकिंग प्रणाली की सुरक्षा को चकमा देने में सफल हुए।

गौरतलब है कि बिहार में साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले वर्ष मई में मुजफ्फरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां बंधन बैंक अधिकारी बनकर ठगों ने केवाईसी अपडेट के नाम पर ₹5.07 लाख की ठगी की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow