मुंबई : मलाड में SRA प्रोजेक्ट साइट पर 10वीं मंज़िल से गिरकर 24 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत

सेफ्टी गियर नहीं मिलने और लोहे की अस्थिर वॉकवे प्लेट गिरने से हुआ हादसा; पिता ने बिल्डर और साइट सुपरवाइजर पर दर्ज कराई शिकायत

मुंबई : मलाड में SRA प्रोजेक्ट साइट पर 10वीं मंज़िल से गिरकर 24 वर्षीय सिविल इंजीनियर की मौत

मुंबई, 17 जुलाई: मलाड वेस्ट में स्थित एक स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट साइट पर काम कर रहे 24 वर्षीय सिविल इंजीनियर ओंकार सांखे की 7 जुलाई को 10वीं मंज़िल से गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिवार का आरोप है कि उन्हें सुरक्षा उपकरण (सेफ्टी गियर) नहीं दिए गए थे और वे एक अस्थिर लोहे की वॉकवे प्लेट से गिर पड़े।

इस हादसे के बाद मृतक ओंकार के पिता ने श्री जी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, इसके मालिक नीमेश देसाई, उनके साझेदारों और साइट सुपरवाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मलाड पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 106(1) (लापरवाही से मृत्यु) और 290 (असुरक्षित निर्माण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया है।

ओंकार सांखे हाल ही में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि साइट पर सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन हो रहा था और मजदूरों व इंजीनियरों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे थे।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। बिल्डर की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह हादसा निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow