मोतिहारी पुलिस ने 15 करोड़ का चरस व गांजे का खेप किया बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार पूछताछ में जुटी पुलिस!

बिहार,पूर्वी चंपारण,जिला पुलिस की टीम ने नशे की बड़ी खेप को बरामद किया है। हरसिद्धि थाना पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने धवही गांव से करीब 60 किलो चरस व गांजा की बड़ी खेप को बरामद किया है। जिसका अनुमानित कीमत 15 करोड़ बतायी जा रही है।
इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली गुप्त सूचना के बाद डीएसपी अरेराज रंजन कुमार के नेतृत्व में हरसिद्धि थाना पुलिस ने उक्त कारवाई की है। गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ के बाद नशे के इस कारोबार में शामिल अन्य लोगो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
What's Your Reaction?






