शिलॉन्ग हनीमून मर्डर केस: पति की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी का 'बॉयफ्रेंड' राज कुशवाहा समेत तीन आरोपी हिरासत में

सोनम को एक वन-स्टॉप सेंटर में भेजा गया, मेघालय पुलिस कर रही जांच

शिलॉन्ग हनीमून मर्डर केस: पति की हत्या के मामले में सोनम रघुवंशी का 'बॉयफ्रेंड' राज कुशवाहा समेत तीन आरोपी हिरासत में

इंदौर/गाजीपुर/शिलॉन्ग, 9 जून: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। मेघालय पुलिस ने शुक्रवार को एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की।

मेघालय पुलिस के अनुसार, “लगातार जांच और विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय के बाद तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है – दो इंदौर (मध्यप्रदेश) से और एक ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से।”

इंदौर के एडीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश दंडोतिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिन तीन आरोपियों को पकड़ा गया है, वे हैं – राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत। राज और विशाल इंदौर के नंदबाग क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि आकाश उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है। एक और आरोपी की तलाश जारी है।

घटना की शुरुआत 23 मई को हुई, जब इंदौर का नवविवाहित जोड़ा – राजा और सोनम रघुवंशी, अपने हनीमून पर शिलॉन्ग (ईस्ट खासी हिल्स) गया था और वहां गायब हो गया। कुछ दिनों बाद राजा का शव जंगल में मिला, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं था।

17 दिनों तक 'लापता' रहने के बाद, सोनम को गाजीपुर में काशी ढाबे से बरामद किया गया। उत्तर प्रदेश एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि सोनम ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 2 बजे अपने भाई को कॉल करके बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित काशी ढाबे पर है।

इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से बरामद कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा और फिर उसे एक वन-स्टॉप सेंटर में रखा गया है। अब उसे शिलॉन्ग भेजा जाएगा, जहां मेघालय पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी।

एडीजी यश ने कहा कि मेघालय पुलिस के पहुंचते ही आरोपियों को कानूनी दस्तावेजों के साथ सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल मेघालय पुलिस इंदौर में रहकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow