नई दिल्ली, 25 नवंबर : महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का रुख है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि बीच-बीच में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली भी होती रही, लेकिन फिलहाल खरीदारों का उत्साह इतना अधिक है कि शेयर बाजार की चाल पर आज ज्यादा असर नहीं हुआ। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.41 प्रतिशत और निफ्टी 1.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ओएनजीसी, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 5.04 प्रतिशत से लेकर 3.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, जेएसडब्ल्यू स्टील और इन्फोसिस के शेयर 2.29 प्रतिशत से लेकर 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,406 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 2,037 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 369 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 28 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 2 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान में और 2 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 1,076.36 अंक की मजबूती के साथ 80,193.47 अंक के स्तर पर खुला। बाजार खुलते मुनाफा वसूली के दबाव में एक बार ये सूचकांक गिर कर 80,056.35 अंक तक लुढ़क गया, लेकिन इसके बाद खरीदारी का जोर बनने पर इसने 80,452.94 अंक तक पहुंचने में भी सफलता हासिल की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 1,112.12 अंक की तेजी के साथ 80,229.23 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 346.30 अंक उछल कर 24,253.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक 24,212.25 अंक तक गिर गया। हालांकि इस गिरावट के बाद खरीदारों ने दोबारा जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक ने 24,330.70 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 363.50 अंक की बढ़त के साथ 24,270.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 79,117.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 557.35 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,907.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे से शेयर बाजार खुश, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
Mumbai
Western Railway to Impose Major Night Block Betwee...
Mumbai, January 14, 2026:Western...
BMC Elections 2026: Final Day of Campaigning in Wa...
Mumbai 13 January 2026:On the final day of campaigning for the BMC Elections 2026, Haider Ali Sh...
BMC, Mumbai Airport Operator Accused of Neglecting...
Mumbai January 10, 2026
Dating App Trap in Powai, Two Men Robbed After Bei...
Mumbai: Two men were allegedly threatened and robbed in separate but similar incidents after develo...
More Local News To You
Make every story matter—get news that resonates with you through your ABC Account.
Trending In Business
Business
Previous
Article