अमेरिका में हरियाणा के युवक से किया वादा पूरा करने करनाल पहुंचे राहुल गांधी

अमेरिका में हरियाणा के युवक से किया वादा पूरा करने करनाल पहुंचे राहुल गांधी

चंडीगढ़:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, अपने अमेरिका दौरे में हरियाणा के एक युवक से किया वादा पूरा करने के लिए शुक्रवार सुबह करनाल के गांव घोघड़ीपुर में पहुंचे। यहां उन्होंने अमेरिका में घायल हुए युवक के परिजनों से मुलाकात की और वीडियो कॉल करके परिजनों की अमेरिका में बात करवाई। विधानसभा चुनाव के चलते हरियाणा के नेता जहां एक तरफ राहुल गांधी की हरियाणा में रैलियां करवाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं अचानक राहुल गांधी के करनाल दौरे को लेकर किसी भी कांग्रेस नेता को सूचना नहीं मिली। करनाल जिला प्रशासन के पास भी इस बारे में कोई सूचना नहीं थी।


अमेरिका दौरे में राहुल गांधी की मुलाकात अमित कुमार नाम के एक युवक से हुई थी। वह करनाल घोघड़ीपुर गांव का रहने वाला है। अमित का कुछ समय पहले अमेरिका में एक्सीडेंट हो गया था। राहुल गांधी ने अमित से वादा किया था कि वह जब वापस भारत जाएंगे तो उसके घरवालों से जरूर मिल कर आएंगे। राहुल गांधी आज सुबह करीब छह बजे घोघड़ीपुर में अमित कुमार के घर पहुंच गए। वहां वे अमित की मां बीरमती व परिवार के अन्य सदस्यों से मिले। राहुल गांधी करीब एक घंटा उनके आवास पर रुके। उन्होंने अमित के घर से देसी घी और चूरमा पैक करवाया और अपने साथ ले गए। अमित के घर से निकलने के बाद राहुल गांधी करनाल में ही कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र राठौर के फार्म हाउस पर भी पहुंचे। उनसे चुनाव प्रचार के बारे में पूछा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow