घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन हादसा: प्लेटफॉर्म की फटी में गिरकर युवक की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मुंबई, 14 जून – मुंबई लोकल में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में ठाणे के मुंब्रा-दिवा रेलवे खंड में हुए दर्दनाक हादसे के बाद अब घाटकोपर रेलवे स्टेशन पर एक और दुखद घटना सामने आई है। शनिवार रात 8:02 बजे, घाटकोपर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर एक युवक लोकल ट्रेन से उतरते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच की फटी में गिर गया। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक कल्याण से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही लोकल ट्रेन से उतर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फटी में जा गिरा। मौके पर मौजूद यात्रियों और रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल उसे बाहर निकालकर नजदीकी राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
इस घटना ने एक बार फिर मुंबई लोकल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि महज पांच दिन पहले मुंब्रा और दिवा स्टेशनों के बीच दो लोकल ट्रेनों से गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल हुए थे। इनमें एक जीआरपी कांस्टेबल भी शामिल था। बताया जा रहा है कि सुबह के समय ट्रेन में भीड़ बहुत ज्यादा थी, और फुटबोर्ड पर लटके यात्रियों का संतुलन ट्रैक पर मोड़ के चलते बिगड़ गया था।
रेलवे प्रशासन ने लगातार हो रही इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी नई और पुरानी लोकल ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे लगाने का निर्णय लिया है। साथ ही यात्रियों को दरवाजों पर न लटकने और यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की गई है।
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या मुंबई लोकल, जिसे शहर की जीवनरेखा कहा जाता है, यात्रियों के लिए सुरक्षित रह गई है? यात्रियों की जान की सुरक्षा को लेकर अब ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
What's Your Reaction?






