पश्चिम रेलवे ने टिकट जांच में की बड़ी कार्रवाई, अप्रैल-अगस्त 2025 के बीच वसूले 84.20 करोड़ रुपये

मुंबई, 05 सितंबर 2025 : पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए लगातार चलाए जा रहे गहन टिकट जांच अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। अप्रैल से अगस्त 2025 तक पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट व अनियमित यात्रियों से कुल ₹84.20 करोड़ का जुर्माना वसूला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35% अधिक और रेलवे बोर्ड के तय लक्ष्य से 13% ज्यादा है।
इस राशि में मुंबई उपनगरीय खंड से ₹23 करोड़ और केवल एसी लोकल ट्रेनों से ₹1.20 करोड़ का जुर्माना शामिल है। अगस्त 2025 के अकेले महीने में ही टिकट जांच अभियानों के तहत 2.39 लाख मामलों में कार्रवाई करते हुए ₹13.21 करोड़ वसूले गए हैं।
मुंबई एसी लोकल में विशेष औचक टिकट जांच अभियानों के तहत अप्रैल से अगस्त 2025 के दौरान 36,000 से अधिक अनधिकृत यात्रियों को पकड़ा गया, जिससे ₹1.20 करोड़ की वसूली हुई — जो पिछले वर्ष की तुलना में 54% अधिक है।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनाधिकृत यात्रा से बचें और केवल वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें।
What's Your Reaction?






