महाराष्ट्रः शिंदे समूह के विधायक श्रीनिवास बनगा लापता, तलाश जारी

महाराष्ट्रः शिंदे समूह के विधायक श्रीनिवास बनगा लापता, तलाश जारी

मुंबई : पालघर के शिवसेना शिंदे ग्रुप के विधायक श्रीनिवास वनगा पार्टी की ओर से उम्मीदवारी न मिलने नाराज हैं और सोमवार शाम से लापता हैं। बनगा के दोनों मोबाइल फोन बंद हैं, पुलिस बनगा की तलाश कर रही है।

श्रीनिवास बनगा की पत्नी सूमन बनगा ने बताया कि शिंदे समूह की ओर से उनका टिकट काटकर पूर्व सांसद राजेंद्र गावित को दे दिया गया। इससे श्रीनिवास बनगा काफी नाराज हो गए थे। सोमवार शाम को बनगा घर से बिना मोबाइल फोन लिए पैदल निकले थे, मंगलवार सुबह तक घर नहीं लौटे। पुलिस के साथ पूरा परिवार उनकी तलाश कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना के विभाजन के समय श्रीनिवास बनगा सूरत, गुवाहाटी और गोवा में एकनाथ शिंदे के साथ थे। एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने से अब तक बनगा हमेशा शिंदे के साथ रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी टिकट कटने पर श्रीनिवास वनगा फूट-फूटकर रोने लगे थे। उस समय श्रीनिवास बनगा ने कहा कि मेरे मन में आत्महत्या के विचार आने लगे हैं। इसके कुछ देर बाद श्रीनिवास वनगा घर से बिना बताए अकेले पैदल घर से निकले थे। श्रीनिवास बनगा की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow