साईं बाबा विद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता समारोह आयोजित

साईं बाबा विद्यालय में साइबर क्राइम जागरूकता समारोह आयोजित

आबूरोड़, 24 अप्रैल 2025: आबूरोड़ के साईं विहार स्थित साईं बाबा विद्यालय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) द्वारा ISR योजना के अंतर्गत साइबर क्राइम जागरूकता समारोह आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता श्री भंवर चौहान (IOC) और श्री महेश कुमार (पुलिस विभाग) ने छात्रों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए और ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रिंसिपल ने इस पहल की सराहना की और छात्रों को डिजिटल रूप से सुरक्षित रहने की सीख दी

विद्यालय के प्रिंसिपल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “छात्रों को साइबर अपराधों से बचाने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार सिखाएं।”

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस सफल आयोजन के लिए आईओसी का आभार व्यक्त किया गया।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow