सेलेबी को उच्च न्यायालय से अंतरिम राहत, मुंबई एयरपोर्ट पर नई निविदाओं पर जून तक रोक

मुंबई, 27 मई : तुर्की स्थित सेलेबी कंपनी की भारतीय सहायक इकाई को मुंबई उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए कहा है कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) को जून महीने तक नई ग्राउंड हैंडलिंग निविदाओं पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लेना चाहिए।
यह आदेश उस याचिका के सिलसिले में आया है जिसे सेलेबी नास एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया ने दायर किया था। कंपनी ने केंद्र सरकार के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें एविएशन सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दी गई थी और कंपनी द्वारा एयरपोर्ट पर दी जा रही ग्राउंड हैंडलिंग सेवाओं से जुड़े करार भी खत्म कर दिए गए थे।
सेलेबी का आरोप है कि यह निर्णय मनमाना, पक्षपातपूर्ण और अवैध है। कंपनी ने न्यायालय से यह मांग की है कि जब तक इस याचिका पर अंतिम निर्णय नहीं होता, तब तक केंद्र सरकार का यह फैसला स्थगित किया जाए।
न्यायमूर्ति सोमशेखर सुंदरासन की एकल पीठ ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान इस याचिका पर सुनवाई की और कहा कि जून में नियमित पीठ इस पर आगे सुनवाई करेगी। तब तक नई ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है।
गौरतलब है कि भारत-पाक संघर्ष के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी पृष्ठभूमि में भारतीय नागर विमानन मंत्रालय के अधीन बीसीएएस (Bureau of Civil Aviation Security) ने राष्ट्र सुरक्षा का हवाला देते हुए सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।
इस निर्णय के बाद न सिर्फ मुंबई, बल्कि दिल्ली सहित देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर सेलेबी से संबंधित अनुबंधों को समाप्त किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर द्वारा मई की शुरुआत में सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया और सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया के साथ अनुबंध रद्द कर दिए गए थे। इसके खिलाफ कंपनियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
कंपनी की मांगें
सेलेबी ने न्यायालय से मांग की है कि—
-
बीसीएएस द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द करने का निर्णय स्थगित किया जाए।
-
ग्राउंड हैंडलिंग, ब्रिज माउंटेड इक्विपमेंट सहित अन्य सेवा अनुबंधों को रद्द करने का निर्णय भी अमान्य घोषित किया जाए।
-
जब तक न्यायालय अंतिम फैसला नहीं सुनाता, तब तक कोई नई एजेंसी नियुक्त न की जाए।
सेलेबी नास एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया में 59% हिस्सेदारी सेलेबी तुर्की की है। यह कंपनी वर्षों से मुंबई, दिल्ली समेत देश के कई हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती आ रही है। अब अगर कोर्ट से स्थायी राहत नहीं मिलती, तो यह कंपनी भारत के बाजार से बाहर हो सकती है।
What's Your Reaction?






