28-29 सितंबर को नई दिल्ली में देश भर के प्रमुख व्यापारी नेताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन

28-29 सितंबर को नई दिल्ली में देश भर के प्रमुख व्यापारी नेताओं का राष्ट्रीय सम्मेलन

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कैट ने देश भर के प्रमुख व्यापारी नेताओं का एक राष्ट्रीय सम्मेलन दिनांक 28, 29 सितंबर को दिल्ली स्थित अशोक होटल में आयोजित किया है इस सम्मेलन में व्यापार बढ़ाने एवं आधुनिक व्यापार के तौर तरीके अपनाने एवं व्यापार में आने वाली कठिनाइयां जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा यह दो दिवसीय सम्मेलन एक अनोखी घटना होगी, जो व्यापार जगत और कैट दोनों के स्वरूप को बदलने के लिए तैयारी के रूप में आयोजित किया जा रहा है। हमारे पास व्यापारियों और कैट को और मजबूत बनाने के लिए भविष्य की बड़ी योजनाएं हैं।

शंकर ठक्कर ने आगे कहा प्रत्येक विषय पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित और विशिष्ट वक्ताओं का एक पैनल गठित किया गया है। इस सम्मेलन को मार्गदर्शन करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कैट की एडवाइजर श्रीमती स्मृति ईरानी जी उपस्थित रहेंगी। इस सम्मेलन में  हिस्सा लेने के लिए महाराष्ट्र से 50 से अधिक प्रमुख व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow