दिल्ली के छह स्कूलों को बम की धमकी, छात्र और स्टाफ सुरक्षित; जांच जारी

नई दिल्ली, 21 अगस्त: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर क्षेत्र के छह स्कूलों को गुरुवार सुबह बम धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छात्रों और स्टाफ को स्कूल भवनों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जैसे ही ईमेल के जरिए धमकी की जानकारी मिली, दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। सभी स्कूलों में तलाशी अभियान जारी है, हालांकि अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है।पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, भेजे गए ईमेल की आई.पी. ऐड्रेस का पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई हैं।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब दिल्ली में बम धमकी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे पहले, 18 अगस्त को डीपीएस द्वारका और 20 अगस्त को एसकेवी मालवीय नगर एवं आंध्र स्कूल, प्रसाद नगर को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए।
पिछले महीने भी 50 से अधिक स्कूलों को इसी प्रकार की धमकियां मिली थीं, जिनके चलते कई स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की गईं।लगातार मिल रही धमकियों से अभिभावकों, छात्रों और स्कूल प्रबंधन में चिंता का माहौल है। सुरक्षा एजेंसियां इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी कदम उठा रही हैं।
What's Your Reaction?






