आरपीएफ ने दो नाबालिग को स्टेशन से बचाया

रांची:रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने दो नाबालिग को रांची स्टेशन से बचाया। महिला निरीक्षक सुनीता पन्ना ने गुरुवार को बताया कि रांची रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12817 में
चेकिंग के दौरान एस-1 बोगी पर दो नाबालिग को अकेली बैठे देखा, संदेह होने पर पूछताछ की गई। दोनों पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा ) के रहनेवाले है। पूछने पर बताया कि वे नई दिल्ली गए थे, लेकिन उनके साथ कोई अभिभावक नहीं था और उनके पास कोई यात्रा टिकट भी नहीं था। मामले की सूचना सीडब्ल्यूसी रांची सदस्य को दी गई और मौखिक आदेश के अनुसार सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रेमाश्रय बालिका आश्रय गृह, रांची को दोनों नाबालिग को सौंप दिया।
What's Your Reaction?






