भायंदर: भायंदर पश्चिम मे नगर भवन परिसर मे स्थित मांडवी तालाब मे मौजूद सभी मछलिया तालाब में मरी हुई पायी गई। सही कारन अभी भी सामने नहीं आ पाया है इसकी एक वजह गणपति का विसर्जन, तथा अन्य मूर्तियों का विसर्जन, साफ़ सफाई, पीओपी मूर्तियों का विसर्जन ऐसी अनेक वजह सामने आरही है हलाकि कोई स्पष्ट कारन अभ तक सामने आ नहीं पाया ।

स्थानिक लोगो मे मछलियों को लेकर सम्भावना व्यक्त की है।