महाराष्ट्र FDA की नज़र में Zepto और Blinkit, डार्क स्टोर्स में खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता मानकों की जांच जारी

महाराष्ट्र FDA की नज़र में Zepto और Blinkit, डार्क स्टोर्स में खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता मानकों की जांच जारी

मुंबई | 26 जुलाई 2025 : महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने त्वरित डिलीवरी सेवाएं देने वाली कंपनियों Zepto और Blinkit के डार्क स्टोर्स पर निगरानी तेज कर दी है। बीते महीने इन दोनों कंपनियों के कुछ डार्क स्टोर्स में खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और लाइसेंसिंग से जुड़ी गंभीर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई थी।

जून में Zepto और Blinkit के कुछ डार्क स्टोर्स अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे। FDA ने निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पाईं। हालांकि, आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने और मंजूरी मिलने के बाद दोनों कंपनियों ने अपने स्टोर्स को फिर से शुरू किया।

FDA के अनुसार, पुणे के बालेवाड़ी क्षेत्र में मितकॉम कॉलेज के पास स्थित Blinkit से जुड़ा एक डार्क स्टोर बिना अनिवार्य खाद्य सुरक्षा लाइसेंस के संचालित हो रहा था। 5 जून को एक उपभोक्ता शिकायत के बाद जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने स्टोर को सभी खाद्य-संबंधी गतिविधियां तुरंत बंद करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।Zepto के धारावी स्थित डार्क स्टोर में FDA को फफूंदी लगी खाद्य सामग्री, गंदगी, रुके हुए पानी के पास रखे उत्पाद, समाप्त हो चुकी वस्तुएं, और नियमानुसार ठंडी भंडारण व्यवस्था का पालन न किया जाना जैसी कई खामियां मिलीं।

इन खामियों के चलते FDA ने स्टोर की सेवाएं निलंबित कर दी थीं और स्पष्ट कहा था कि जब तक सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती, संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।MoneyControl की रिपोर्ट के अनुसार, FDA अधिकारियों ने बताया कि Zepto और Blinkit दोनों ने स्वच्छता मानकों के अनुसार बदलाव किए हैं और फिलहाल संचालन की अनुमति दी गई है। हालांकि, अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि भविष्य में भी नियमित निरीक्षण होते रहेंगे ताकि खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता हितों की रक्षा की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow