महिला टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी

महिला टी20 विश्व कप : पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी

दुबई : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का ग्रुप-ए के अपने दूसरे मुकाबला में पाकिस्तान से सामना है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय महिला टीम गेंदबाजी करेगी। इस महा मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में चोटिल पूजा वस्त्राकर की जगह ऑलराउंडर सजीवन सजना को शामिल किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में सैयदा अरूब शाह को शामिल किया गया है। सैयदा ने तेज गेंदबाज डायना बेग की जगह ली है। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है- भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजीवन सजना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह। पाकिस्तान टीम : फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल। उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम की टी20 विश्व कप में शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम यह मैच जीतकर वापसी करना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान की महिला टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका महिला टीम को 31 रनों से हराया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow