मुंबई, 07 फरवरी : मुंबई में मंत्रालय के समीप स्थित विधायक निवास में शिवसेना शिंदे समूह के विधायक संतोष बांगर के कमरे में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह विधायक निवास के कमरा नंबर 313 में आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने के समय विधायक संतोष बांगर कमरे में नहीं थे। कमरे में रहने वाले उनके कार्यकर्ता तत्काल कमरे से बाहर निकल गए, जिससे यहां कोई जख्मी नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कमरे में एसी फटने से आग लगी थी। हालांकि, मामले की सभी ऐंगल से छानबीन कर जा रही है।