मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन पर ऐतिहासिक पहल: राज्यभर में 102 रोजगार मेले, एक ही दिन में 27,000 युवाओं को मिला रोजगार

मुंबई, 23 जुलाई: मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस जी के जन्मदिन के अवसर पर राज्य में एक अनूठी पहल करते हुए कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेले ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की। राज्यभर में आयोजित 102 रोजगार मेलों में कुल 57,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 27,000 युवाओं को एक ही दिन में नौकरी प्राप्त हुई।
मुंबई के गामदेवी स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित मेले में कौशल विकास मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, "यह पहल युवाओं के करियर की दिशा में एक नया अध्याय साबित होगी और मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन युवाओं के लिए यादगार बन जाएगा। मुख्यमंत्री श्री फडणवीस जी के नेतृत्व में राज्य ने विकास के नए आयाम छुए हैं और युवा रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है।"
इस रोजगार मेले का आयोजन जिला कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, मुंबई शहर और शारदा मंदिर हाई स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस विशेष मेले में कुल 25 प्रतिष्ठान शामिल हुए, जिनमें से 5 सरकारी निगम थे। लगभग 500 युवक-युवतियों ने इस मेले में भाग लिया।
राज्यभर में हुए इन मेलों के माध्यम से युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर प्रदान किए गए। रोजगार के क्षेत्र जैसे उद्योग, सूचना प्रौद्योगिकी, बीमा, लॉजिस्टिक्स, प्रबंधन और सेवाओं में युवाओं को रोजगार मिला।
सहायक आयुक्त श्री शैलेश भगत ने बताया कि इन मेलों का मुख्य उद्देश्य रोजगार उपलब्ध कराना है, लेकिन इसके साथ ही युवाओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी और स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
इस अवसर पर कौशल विकास मार्गदर्शन अधिकारी विद्या शिंगे और मुकेश सांखे भी उपस्थित थे। मंत्री लोढ़ा ने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे और राज्य के हजारों युवाओं के सपने साकार होते रहेंगे।
What's Your Reaction?






