नागपुर में संपन्न हुआ मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन का ऑयल मिलर्स कॉन्क्लेव 2024

नागपुर में  संपन्न हुआ मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन का ऑयल मिलर्स कॉन्क्लेव 2024

नागपुर: मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन के द्वारा सॉलिटेयर बैंक्वेट और होटल नागपुर में ऑयल मिलर्स कॉन्क्लेव 2024 का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि श्री शंकर ठक्कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ एवं राष्ट्रीय मंत्री कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ओर श्री भावेश शाह विदर्भ कॉटन एसोसिएशन के साथ संयुक्त रूप से किया गया। 

मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल ने एसोसिएशन जीएसटी, एमएसएमई, बिजली सब्सिडी, श्रम रोजगार, सिडबी और कपास, बीज उत्पादन, मिलर्स, जिनर्स और ब्रोकरों को उनकी समस्याएं और समाधान पर प्रकाश डाला। सीए मनीष शाह ने जीएसटी अनुपालन और सावधानियों पर तकनीकी सत्र प्रस्तुत किया, श्री अविन अग्रवाल ने एमएसएमई विवादों पर विस्तृत व्याख्यान दिया, श्री आशीष चंदाराणा ने महावितरण चुनौतियों और प्रोत्साहनों पर व्याख्यान दिया और बिजली के बिल को किस तरह कम किया जा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी दी । 

विपिन अग्रवाल ने सरकार से निम्नलिखित मांगें की हैं, 1 वस्त्र उद्योग की समान बिजली पर 2 रुपए प्रति यूनिट सब्सिडी दी जाए 2. एमएसएमई इकाइयों को दी जाने वाली सब्सिडी की प्रोत्साहन पैकेज योजना सरकार द्वारा समय पर उपलब्ध कराई जाए, वर्तमानमें धन की कमी के कारण विलंबित हो रही है उसे तुरंत जारी किया जाए। 3. कपास खली के एनसीडीईएक्स अनुबंध में तेल की मात्रा 6% से 7% होने के कारण समय अवधि को 6 महीने से घटाकर 3 महीने किया जाए। 4 सरकारी योजनाओं की घोषणा के चलते उद्योग के लिए श्रमिक जुटाने में समस्या पैदा हो रही है जिस पर उचित कार्यवाही की जाए ।

शंकर ठक्कर ने अपने वक्तव्य में कहा सभी घटकों को एकत्र होकर संगठित रहना चाहिए जिससे मजबूती प्रदान होगी और शासन एवं प्रशासन के पास हमारी समस्याओं को हल करवाने में आसानी होगी। मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन के जो भी विषय सरकार के पास लंबित है उसके लिए हमारी ओर से चाहे राज्य सरकार या केंद्र सरकार के पास ले जाकर जल्द से जल्द हल करवाने के प्रयत्न किए जाएंगे। हमारे कैट के  राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल सांसद बने हैं यह हम सभी व्यापारियों के लिए गर्व की बात है। हम उनके माध्यम से आपकी समस्याओं को संसद तक पहुंचा वे हमें न्याय दिलाएंगे ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है और आगे भी हम मध्य भारत ऑयल मिल एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जहां पर भी आवश्यक हो खड़े रहेंगे।

इस कॉन्क्लेव में देश के आठ राज्यों के 600 से अधिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन में अलग-अलग वस्तुओं के व्यापार में उत्कृष्ट काम करने वाले मिलर, जिनर्स,ब्रोकर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

श्री विनोद मुथा, श्री राधेश्याम सूदा, श्री तपेश चंदराना, प्रताप ठाकुर, अमोल मुथा, श्री गोविंद सारदा और अन्य एसोसिएशन सदस्यों ने इस आयोजन को और अधिक यादगार बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए हैं।

अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण जैन, उपाध्यक्ष प्रकाश पटेल एवं वरिष्ठ सहकारी दिलीप बजाज भी इस कॉन्क्लेव में उपस्थिति रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow