सिरफिरे शख्स ने पत्नी और बेटी पर किया जानलेवा हमला

जलपाईगुड़ी:जिले के सदर ब्लॉक के मंडल घाट संलग्न नंदन पुर इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित पति का नाम सत्यरंजन सरकार है। घटना केे बाद से वह फरार है।
घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। शनिवार को विवाद बढ़ने पर सत्यरंजन सरकार ने पत्नी चीनू सरकार पर धारदार हथियार (दाव) से हमला कर दिया। जब मां को बचाने बेटी तनु पहुंची तो पिता ने उस पर भी हमला कर दिया। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
इस दौरान आरोपित पति मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में मां-बेटी को अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
What's Your Reaction?






