नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती, आरोपी फरार

नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता हुई गर्भवती, आरोपी फरार

शिमला, 22 जनवरी : जिला कुल्लू की एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद कुल्लू जिला के आनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। हालांकि मामला शिमला जिला के रोहड़ू से जुड़ा होने के कारण रोहड़ू थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को रोहड़ू पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है। आरोपी की पहचान मनोज कुमार निवासी जुब्बल जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

आरोप है कि मनोज कुमार ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर कई दिनों तक अपने पास रखा और उसका रेप किया। इससे पीड़िता गर्भवती हो गई।

पीड़िता की मां द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़ आरोपी ने पीड़िता के साथ जून 2024 में शारीरिक सम्बंध बनाये और अभी वह सात माह की गर्भवती है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी ने अपनी मां व बहन की मदद से इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। पीड़िता और उसकी मां का आरोप है कि आरोप परिवार ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

रोहड़ू पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर दुष्कर्म जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त की तलाश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow