भारत बनाम पाकिस्तान WCL 2025 मुकाबला रद्द, आयोजकों ने बताई वजह

भारत बनाम पाकिस्तान WCL 2025 मुकाबला रद्द, आयोजकों ने बताई वजह

नई दिल्ली, 22 जुलाई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 का बहुप्रतीक्षित मुकाबला आखिरी समय में रद्द कर दिया गया। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि भारत के कुछ खिलाड़ियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के बाद मैच खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब सामने आई ताजा जानकारी में भारतीय टीम को इस रद्दीकरण के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।

ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, WCL के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आयोजक खुद इस मुकाबले का आयोजन करने में असमर्थ थे और उन्होंने यह जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को भी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय चैंपियंस टीम की कोई गलती नहीं है।

वहीं, पाकिस्तान चैंपियंस टीम इस फैसले से नाराज़ नजर आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान टीम अंक साझा करने को तैयार नहीं है और उनका कहना है कि मुकाबला भारत की ओर से हटने के कारण रद्द हुआ, न कि उनकी ओर से।

WCL के एक सूत्र ने कहा,"WCL ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि वे इस मैच का आयोजन नहीं कर पाए। भारत चैंपियंस टीम की इसमें कोई गलती नहीं है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम अंक साझा करने को तैयार नहीं है क्योंकि वे मानते हैं कि भारत ने मुकाबले से हाथ खींचा।"

पाकिस्तान चैंपियंस टीम के मालिक कामिल खान ने इस बात की पुष्टि की है कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तब भी दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेंगी। Geo News से बात करते हुए उन्होंने कहा: "रद्द किए गए मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच तय कार्यक्रम के अनुसार खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट निर्धारित समय पर आगे बढ़ रहा है। सेमीफाइनल की बात करें, तो अगर दोनों टीमें क्वालिफाई करती हैं, तब भी हम सुनिश्चित करेंगे कि वे आमने-सामने न हों।"

गौरतलब है कि WCL के पिछले संस्करण में भारत चैंपियंस ने पाकिस्तान को फाइनल में पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। भारत ने 157 रनों के लक्ष्य को धमाकेदार अंदाज में हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow