लाडली बहनों ने कहा, नवनिर्वाचित विधायक राजन नाईक को मिले मंत्री पद

लाडली बहनों ने कहा, नवनिर्वाचित विधायक राजन नाईक को मिले मंत्री पद

मुंबई, 26 नवम्बर : पालघर जिले के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राजन नाईक को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने के लिए नालासोपारा पश्चिम स्थित भाजपा जनसंपर्क कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। इन लाडली बहनों ने कहा कि हमने लाडली बहन योजना के तहत मिलने वाले 15 सौ रुपए की अपेक्षा में नहीं, बल्कि नालासोपारा शहर में परिवर्तन के लिए राजन नाईक को चुना है। हम उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित विधायक राजन नाईक को महायुति की नई सरकार में मंत्री पद जरूर मिलेगा। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने कहा कि मतदान के एक दिन पहले विरार के विवांता होटल में हुई घटना वसई-विरार शहर की संस्कृति पर काला धब्बा है।

घटना ने साबित किया है कि शहर में असंख्य बहनें आज ही असुरक्षित है। साथ ही असंख्य भाई भी असुरक्षित हैं। सभी को सुरक्षा मिले और लोग निडर होकर जीवन जीएं, इसके लिए इस शहर को मंत्री पद मिलना चाहिए। इस अवसर पर लाडली बहनों ने राजन नाईक की आरती उतारकर विधायक चुने जाने पर अभिनंदन किया और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow