महाराष्ट्र में मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई : महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपित को पुलिस ने बीड़ जिले के आष्टी इलाके से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज ही आरोपित को नासिक कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने आरोपित को एक दिन तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को आरोपित ने छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही आरोपित ने मैसेज के जरिए छगन भुजबल को भी अपशब्द कहे थे। इस मामले की शिकायत नासिक जिले के अंबड पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी। बुधवार को पुलिस ने बीड़ जिले के आष्टी इलाके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान रवींद्र यशवंत धानक के रूप में की गई है। पुलिस आरोपित से धमकी देने के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।
What's Your Reaction?






