सुकमा में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 10 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ - छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम 10 नक्सली मारे गए। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने यह जानकारी दी।
सुंदरराज ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में हुई। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी यह मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को उन खुफिया सूचनाओं के आधार पर शुरू किया गया था, जिनमें कहा गया था कि कोराजगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांवों की पहाड़ियों पर कोंटा और किस्ताराम क्षेत्रीय समितियों के माओवादी मौजूद हैं।
मौके से अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, एक INSAS राइफल, एक AK-47 और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) सहित हथियारों का जखीरा भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं। क्षेत्र में अब भी तलाशी अभियान जारी है।
What's Your Reaction?






