टेम्पो में मिला शव, हत्या या हादसा?

विरार : विरार के ग्लोबल सिटी इलाके में एक महीने बाद टेम्पो में एक मृत शरीर मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, शव एक टेम्पो में पाया गया ब्लिंकित डिलीवरी ड्राइवर ने इस लाश को सभसे पहले देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दीl पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती जांच मेंउन्होंने साफ तौर पर बताया कि डेड बॉडी जो मिली है वो बैठी हुई अवस्था में पाई गई है और जो डेड बॉडी है उस के कपड़े जो थे उसकी पॉकेट में एक किसी दवा का स्ट्रिप भी पाया गया है ऐसे में अंदाज ये लगाया जा रहा है कि ये कोई चरसी हो सकता है जो नशीले पदार्थों का सेवन करके वहां बैठा होगा और अचानक कोई स्ट्रोक या कुछ अटैक जैसा आया होगा ऐसा माना जा रहा है लेकिन हाल फिलहाल फ्हिलाल शौ विच्छेदन की प्रक्रिया के बाद ही ये,पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?






