पहलगाम टूरिस्ट अटैक: आतंकियों के स्केच जारी, बाईसरण में हुई थी दिल दहला देने वाली घटना

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को हमले में शामिल तीन आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकी दोपहर करीब 2:30 बजे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाईसरण के घास के मैदान में पहुंचे और वहां मौजूद निर्दोष नागरिकों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 5 से 6 आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, और उनमें से कुछ ने हिंदू यात्रियों की पहचान कर उन्हें गोली मारी।
इस हमले को कश्मीर में 2019 के पुलवामा हमले के बाद का सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर हमले की कई दिल दहला देने वाली वीडियो क्लिप्स वायरल हो रही हैं।
हमले के कुछ ही घंटे बाद एक आतंकी की तस्वीर भी सामने आई जिसमें वह एक AK-47 रायफल थामे हुए नजर आ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए स्केच का उद्देश्य आम नागरिकों की मदद से इन आतंकियों की पहचान और पकड़ सुनिश्चित करना है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार रात को ही श्रीनगर पहुंच गए और हालात की निगरानी स्वयं संभाली। शाह ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे "निर्दोष नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला" बताया। उन्होंने अपनी सऊदी अरब यात्रा बीच में ही छोड़कर बुधवार सुबह दिल्ली लौटने का निर्णय लिया और गृह मंत्री को त्वरित तथा निर्णायक कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल की जाएगी।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान-आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ग्रुप द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। सुरक्षा एजेंसियां अब इन आतंकियों की तलाश में बड़े स्तर पर अभियान चला रही हैं।
What's Your Reaction?






