मुंबई के प्रवेश द्वार पर से गुजरने वाले छह लाख से ज्यादा वाहनो को मिलेगी राहत

मुंबई:कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया महाराष्ट्र सरकार के द्वारा एक सप्ताह के भीतर दो बड़े निर्णय लेकर व्यापारियों एवं आम जनता को राहत देने के लिए महाराष्ट्र सरकार का आभार जताते हुए कहा हमने महाराष्ट्र सरकार से मुंबई के प्रवेश द्वार पर के टोल नाको पर बढ़ रहे ट्रैफिक की वजह से हो रही परेशानीयो एवं लोगों के कीमती समय बर्बाद होने से बचाने की आवश्यकता को देखते हुए टॉल नाकों से मुक्ति मिलनी चाहिए। आज महाराष्ट्र सरकार द्वारा आंशिक तौर पर हमारी मांग को स्वीकारते हुए हल्के वाहनों को टोल से मुक्ति दी है।
आज महाराष्ट्र सरकार ने कैबिनेट में लिए गए निर्णय के मुताबिक मुंबई के प्रवेश द्वार पर के सभी पांच टोल बूथों पर हल्के मोटर वाहनों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा। यह फैसला आज रात से लागू हो जाएगा। यह टोल प्लाजा वाशी, ऐरोली, मुलुंड(एलबीएस रोड), मुलुंड (ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे) और दहिसर में मौजूद हैं।
इस क्रांतिकारी फैसले के माध्यम से लोगों को कतारों में लगने वाला समय बचेगा। हल्के वाहनों में कार, टैक्सी, जीप, वैन, छोटे ट्रक, डिलीवरी वैन आते हैं। आज रात 12 बजे के बाद में मुंबई के इन टोल नाको पर से गुजरने वाले हल्के वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इससे उन सभी को बड़ी राहत मिलेगी।
दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार ने कृषि व्यापार से जुड़े व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए कृषि उपज पर लगने वाले शेष में कटौती कर प्रति 100 रुपए पर 1 रुपए से घटकर 25 पैसे या ज्यादा से ज्यादा 50 पैसे लगाने का फैसला लिया है जिससे कृषि मंडीयों मैं व्यापार करने वाले व्यापारियों को राहत मिलेगी और और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में आसानी होगी और दामों में भी कमी होगी जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।
इस तरह महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए दो क्रांतिकारी निर्णयो का हम स्वागत करते हैं और महाराष्ट्र सरकार एवं राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी एवं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी और अजीत पवार जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हैं।
What's Your Reaction?






