पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को वायु से प्रक्षेपित सटीक हथियारों से निशाना बनाया गया’: ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारत की प्रतिक्रिया का किया खुलासा

नई दिल्ली: पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा और नियंत्रण रेखा (LoC) पर बढ़ती आक्रामक कार्रवाइयों के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को पाकिस्तान के कई प्रमुख सैन्य ठिकानों को सटीक हवाई हमलों से निशाना बनाया। इन ठिकानों में तकनीकी सुविधाएं, कमांड और नियंत्रण केंद्र, रडार स्थल और गोला-बारूद डिपो शामिल थे।
विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में, भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा रफ़ीकी, मुरिद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चूनियां स्थित पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। साथ ही पस्रूर और सियालकोट एविएशन बेस के रडार स्थलों पर भी सटीक हथियारों से हमला किया गया।
कर्नल कुरैशी ने कहा कि इन हमलों को न्यूनतम संपार्श्विक क्षति (collateral damage) सुनिश्चित करते हुए अंजाम दिया गया, ताकि संघर्ष की तीव्रता न बढ़े और भारत की जिम्मेदार सैन्य नीति बरकरार रहे। उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान द्वारा नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने तकनीकी प्रतिष्ठानों, कमांड एवं कंट्रोल सेंटर्स, रडार साइट्स और गोला-बारूद डिपो को सटीक हथियारों से निशाना बनाया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमें हमने संपार्श्विक क्षति को न्यूनतम रखने की पूरी कोशिश की है।"
उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान की ओर से यूसीएवी (UCAV), लॉन्ग-रेंज हथियार, लुटेरिंग एम्युनिशन और फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर भारत के सैन्य ढांचों को निशाना बनाया गया।
"पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान ने लगातार आक्रामक कार्रवाई जारी रखी है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारी हथियारों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। श्रीनगर से लेकर नलिया तक 26 से अधिक स्थानों पर वायु क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की गई," उन्होंने बताया।
हालांकि भारतीय बलों ने जवाबी कार्रवाई में सफलता पाई, लेकिन उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज और भटिंडा के वायुसेना ठिकानों को क्षति पहुंची और कुछ कर्मियों को चोटें आईं।
कर्नल कुरैशी ने बताया कि रात 1:40 बजे पाकिस्तान ने पंजाब स्थित एक एयरबेस को निशाना बनाकर हाई-स्पीड मिसाइल का प्रयोग किया, और इससे भी अधिक निंदनीय बात यह रही कि उन्होंने श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर के वायुसेना ठिकानों में अस्पतालों और स्कूलों को भी निशाना बनाया।
यह हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ढांचे को ध्वस्त करना है, बिना किसी बड़े सैन्य टकराव को जन्म दिए।
What's Your Reaction?






